Sunday, February 16, 2025
Home शासन प्रशासन कोविड सहायकों की नहीं हो रही सुनवाई

कोविड सहायकों की नहीं हो रही सुनवाई

केकड़ी। राजकीय जिला चिकित्सालय में कार्यरत कोविड सहायकों ने उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को ज्ञापन सौंप कर विभिन्न मांगों से अवगत कराया है। राजस्थान स्वास्थ्य सहायक एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार सुवालका ने बताया कि कोविड-19 का संक्रमण रोकने एवं शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरुक करने के लिए प्रदेश सरकार ने कोविड सहायकों की नियुक्ति की है। कोरोनाकाल में कोविड सहायकों ने घर-घर जाकर सर्वे किया तथा गंभीर रोगियों को घर पर ही उपचार प्रदान किया। इसी के साथ कोविड सहायकों ने वैक्सीनेशन कार्य में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। कोविड सहायकों की बेहतरीन सेवाओं से राजस्थान ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मामले में पूरे देश में अग्रणी भूमिका निभाई है। इसके बावजूद उन्हें नियुक्ति तिथि 8 जून 2021 से अब तक वेतन के रूप में एक रुपए का भी भुगतान नहीं किया गया है। वेतन नहीं मिलने के कारण कोविड सहायकों के समक्ष जीवन यापन का संकट पैदा हो गया है। इस संबंध में पहले भी कई बार ज्ञापन दिए जा चुके है। परन्तु किसी प्रकार की सुनवाई नहीं की गई। सुवालका ने बताया कि इसी के साथ उनका मानदेय बढ़ाया जाए, कोविड सहायकों को संविदा कैडर में शामिल करते हुए नियमित किया जाए तथा पदनाम में परिवर्तन किया जाए। इस मौके पर रविन्द्र, महेन्द्र, सुरेश, आशुतोष, सलोना, विमला, मुकेश, नीरज, हरीश, राजूलाल समेत समेत अनेक कोविड सहायक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES