केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) जय राजपुताना संघ परिवार द्वारा संचालित व विप्सा रेटा द्वारा प्रेरित क्षत्राणी कल्प योजना के तहत शुक्रवार को बिसुन्दनी एवं घटियाली गांव में आर्थिक रूप से कमजोर दो विधवा क्षत्राणियों की मासिक पेंशन शुरू की गई। जय राजपुताना संघ के कार्यकर्ता विक्रम सिंह नयावास ने बताया कि जय राजपुताना संघ के संस्थापक विश्वनाथ प्रताप सिंह (विप्सा) रेटा की प्रेरणा से चलाई जा रही यह मुहिम क्षात्र धर्म से प्रेरित व समाज के उत्थान के लिए प्रेरणीय है। क्षत्राणी कल्प योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर विधवा क्षत्राणियों को मासिक पेंशन, सिलाई मशीन व उनके बच्चो को आर्थिक सहायता दी जाती है। इस मौके पर हेमेंद्र सिंह सावर, गोपाल सिंह कादेडा, रविंद्र सिंह पिपलाज, लखन सिंह बाहेड़ा, कुलदीप सिंह रामपाली, योगेंद्र सिंह बिसुन्दनी, विक्रम सिंह नयावास आदि उपस्थित रहे।