केकड़ी, 20 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय जिला अस्पताल के बाहर खुले में प्रसव के मामले में चिकित्सा विभाग ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मीनाक्षी धाकड़ को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। वही चिकित्सा विभाग ने अन्य मामले की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए डॉ रामकिशोर देरवाल, कनिष्ठ विशेषज्ञ (सर्जरी) को भी निलंबित करने के आदेश दिए हैं। निलंबन काल के दौरान दोनों चिकित्सकों का मुख्यालय जयपुर रहेगा।
केकड़ी: राजकीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करते डॉ रघु शर्मा।
रघु शर्मा ने किया औचक निरीक्षण मामला सामने आने के बाद पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ रघु शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया तथा चिकित्सा अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को अस्पताल की व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार लाने तथा आमजन के साथ अच्छा व्यवहार करने की बात कही।
विचाराधीन है जांच चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त सचिव निमिषा गुप्ता ने गुरुवार देर शाम एक आदेश जारी कर डॉ मीनाक्षी धाकड़ एवं डॉ रामकिशोर देरवाल के खिलाफ विभागीय जांच विचाराधीन होने का हवाला देते हुए निलंबन के आदेश जारी किए हैं। गौरतलब है कि गुरुवार सुबह चिकित्साकर्मियों की लापरवाही के चलते गर्भवती महिला को अस्पताल के बाहर खुले में प्रसव कराने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
महिला ने अस्पताल के बाहर खुले में दिया बच्ची को जन्म, चिकित्साकर्मियों ने नहीं की कोई मदद