Monday, January 20, 2025
Home खेलकूद खेलकूद से होता है शारीरिक विकास

खेलकूद से होता है शारीरिक विकास

केकड़ी। समीपवर्ती ग्राम खवास में देवनारायण क्लब की ओर से शनिवार को शूटिंग बॉलीबाल टुर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में भारतीय जनता युवा मोर्चा के अजमेर जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमावत मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता प्रह्लाद सेन ने की। इन्द्रराज खटीक विशिष्ट अ​​तिथि रहे। शुरुआत में अतिथियों ने फीता काटकर टुर्नामेंट का उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मनोज कुमावत ने कहा कि मनुष्य के जीवन में खेलों की अहम भूमिका होती है। खेलकूद से खिलाड़ियों का शारीरिक विकास होता है तथा व्यक्ति का मनोबल बढ़ता है। इस मौके पर संयोजक दुर्गेश धाबाई, गोपीचंद खटीक, कमलकिशोर सेन, सौरभ कुमावत, राकेश खटीक, मोनू हाड़ा, किशन सेन सहित कई जने मौजूद रहे। उद्घाटन मैच सदारा व खवास के मध्य खेला गया। जिसमें सदारा की टीम विजयी रही।

RELATED ARTICLES