Monday, January 20, 2025
Home खेलकूद खेलेगा इंडिया तो स्वस्थ रहेगा इंडिया

खेलेगा इंडिया तो स्वस्थ रहेगा इंडिया

केकड़ी। स्वामी विवेकानंद की स्मृति में आयोजित तृतीय केकड़ी ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को नगर पालिका के सभा भवन में समारोह पूर्वक किया गया। समारोह में उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली मुख्य अतिथि एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द मोची, लॉयन्स अध्यक्ष एस.एन. न्याती, थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, एसीबीईओ राधेश्याम कुमावत व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मदनलाल नैणावां ​विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ ने की। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद जरूरी है, लेकिन भागदौड़ की जिन्दगी होने के कारण खेलों का महत्व कम होता जा रहा है। बैडमिंटन हर आयु वर्ग के लिए श्रेष्ठ खेल है। इससे जहां शारीरिक चुस्ती बढ़ती है वहीं मनोबल का विकास भी होता है।

प्रतियोगिता संरक्षक रमेशचंद्र पारीक ने बताया कि प्रतियोगिता दो दिन तक चलेगी। इस प्रतियोगिता को चार वर्गों में विभाजित किया गया है। जूनियर डबल्स में 6, युवा डबल्स में 23, सीनियर डबल्स में 5 एवं सीनियर सिटीजन डबल्स में 4 टीमे हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता संयोजक सत्यनारायण चौधरी एवं प्रतियोगिता सचिव मनोज कुमावत ने बताया कि जूनियर डबल्स की विजेता टीम को 11 सौ रुपए नकद व ट्रॉफी एवं उप विजेता टीम को 5 सौ रुपए नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। अन्य सभी डबल्स वर्ग की विजेता टीम को 21 सौ रुपए नकद व ट्रॉफी एवं उप विजेता टीम को 11 सौ रुपए नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। शारीरिक शिक्षक कैलाशचन्द गौड़ एवं अध्यापक रामसहायक मीणा प्रतियोगिता प्रभारी की भूमिका निभा रहे है। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक रामधन जाट, विष्णु तेली, दिनेश गर्ग आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES