Tuesday, June 17, 2025
Homeराजनीतिगाए गीत, लगाए नारे... प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में शामिल हुए...

गाए गीत, लगाए नारे… प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में शामिल हुए हजारों भाजपा कार्यकर्ता

केकड़ी, 31 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भाग लिया। करीब 50 से अधिक बसों व 500 से अधिक छोटे वाहनों के जरिए केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से पांच हजार से अधिक भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने के लिए अजमेर पहुंचे। अजमेर रवानगी से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। अलग अलग स्थानों पर प्रमुख भाजपा नेताओं ने वाहनों को भाजपा की झण्डी दिखाकर अजमेर के लिए रवाना किया।
केकड़ी: पीएम मोदी की रैली में शामिल होने के लिए अजमेर जाते भाजपा कार्यकर्ता।

जोश से लबरेज नजर आए कार्यकर्ता इस मौके पर पूर्व विधायक व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम, भाजपा नेता राजेंद्र विनायका, पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल, पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत, भाजपा नेता मिथिलेश गौतम, सदारा सरपंच गोविंद जैन सहित हजारों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। अलग-अलग वाहनों के जरिए अजमेर के लिए रवाना हुए कार्यकर्ताओं में पीएम मोदी को लेकर विशेष उत्साह नजर आया। इसमें महिलाएं भी पीछे नहीं रही। महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गीत गाते हुए सभा में शामिल होने पहुंची। महिलाओं का कहना रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फेस टू फेस देखने की ललक ने उन्हें अजमेर जाने के लिए प्रेरित किया।

RELATED ARTICLES