Saturday, January 18, 2025
Home सामाजिक गायों को हरा चारा व गुड़ खिला कर कमाया पुण्य

गायों को हरा चारा व गुड़ खिला कर कमाया पुण्य

केकड़ी। श्री दिगंबर जैन महिला मंडल के तत्वाधान में बुधवार को पार्श्वनाथ जयंती एवं चंदाप्रभु भगवान का जन्म और तप कल्याणक महोत्सव विविध आयोजनों के साथ मनाया गया। इस दौरान मण्डल की सदस्याओं ने गायों को हरा चारा व गुड़ खिलाया। अध्यक्ष टीना छाबड़ा ने बताया कि आयोजन में मंत्री किरण गंगवाल, सांस्कृतिक मंत्री सुमन सोगानी, सीमा शाह आदि का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान अंजना ठोलिया, शकुंतला सोनी, प्रेमलता कटारिया, विजया पांड्या, मंजू बज, ललिता गदिया, चीना कासलीवाल, नीता कटारिया, कल्पना बज, नीलिमा शाह, मधु कासलीवाल, रेखा पाण्ड्या, वीणा कासलीवाल समेत कई सदस्याएं मौजूद रही।

RELATED ARTICLES