Wednesday, January 22, 2025
Home धर्म एवं संस्कृति गुरु के चरण में आकर भूलना होगा मद व अहंकार, गोविंद का...

गुरु के चरण में आकर भूलना होगा मद व अहंकार, गोविंद का बनकर रहने पर होगा बेड़ा पार…

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) शक्करगढ़ स्थित श्री अमर ज्ञान निरंजनी आश्रम के महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी जगदीशपुरी ने कहा कि जरुरत से ज्यादा इच्छा रखना हमेशा बुरा होता है। इच्छाएं अपार होती हैं, ये कभी खत्म नहीं होती। परमात्मा सारी जरूरतें पूरी करता है, कामना कभी किसी की पूरी नहीं होती। संतों के चरणों में आकर अपना मद व अहंकार भूल कर गोविंद के हो जाओ, बेड़ा पार हो जाएगा। वे गीता भवन में सत्संस्कार सेवा समिति के तत्वावधान में भगतानी परिवार की ओर से आयोजित भागवत कथा के समापन अवसर पर प्रवचन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आजकल वस्त्र, आभूषण किराए पर मिल जाते हैं, गाडिय़ां, मकान किराए पर मिल जाते हैं। आजकल तो मां बाप व बच्चे भी किराए पर मिल जाते हैं। सब कुछ किराए पर मिल जाएगा लेकिन न तो परमात्मा किराए पर मिलेगा, न गुरु, न भक्ति, न परमात्मा। जिस दिन यह जान लेंगे जीवन का कल्याण हो जाएगा।

गीता भवन में श्रीमदभागवत कथा का अमृतपान करती महिलाएं।

कल्याण के लिए तुम्हें कर्म करना होगा, ईश्वर की भक्ति करनी होगी। प्रभु के नाम का दान करो, प्रभु की कथा का पान करो, उसकी माधुर्य छवि का ध्यान करो। कृष्ण ही परम सत्य है। कथा के दौरान उद्धवगीता, परीक्षित मुक्ति, शुक पूजन सहित विविध प्रसंगों का वांचन किया गया। इस मौके पर आयोजन में सहयोग करने वाले प्रमुख कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सुबह पूर्णाहूति हवन यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमे आयोजक भगवान दास, देवन दास, कन्हैयालाल, पुरुषोत्तम, चेतन भगतानी एवं परिवारजनों ने आहूतियां दी।

RELATED ARTICLES