गौड़ ब्राह्मण महासभा की कार्यकारिणी का किया विस्तार

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) गौड़ ब्राह्मण महासभा तहसील केकड़ी की बैठक में अध्यक्ष महेन्द्र प्रधान ने कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमे संतोष कुमार व्यास को सचिव, संदीप शर्मा को सह सचिव, विनोद कुमार गौड़ को कोषाध्यक्ष, रमेश कुमार शर्मा को सह कोषाध्यक्ष, कृष्णानन्द तिवाड़ी को संरक्षक, राजेश उपाध्याय व विद्याधर शर्मा को उपाध्यक्ष, कैलाश गौड़ को प्रवक्ता, उमाशंकर गौड़ बोगला को संगठन मंत्री, श्याम सुन्दर शर्मा जूनियां व अंजनी कुमार उपाध्याय को मार्गदर्शक मण्डल एवं ओम गौड़ जूनियां, लोकेश शर्मा निमोद, सुनील शर्मा चेच्या का खेड़ा, अनिल शर्मा सावर, कुलदीप गौड़ प्रान्हेड़ा, अभिमन्यु गौड़ प्रान्हेड़ा व राधेकान्त शर्मा कोहड़ा को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। इस मौके पर कृष्णानन्द तिवाड़ी, महेन्द्र प्रधान, संतोष कुमार व्यास, विनोद कुमार गौड़, महावीर प्रसाद शर्मा, रमेश कुमार शर्मा, केदार शर्मा, राजेश कुमार व विद्याधर शर्मा आदि मौजूद रहे।