Monday, January 20, 2025
Home समाज घिनौना कृत्य करने वाले को मिले फांसी की सजा, रावणा राजपूत समाज...

घिनौना कृत्य करने वाले को मिले फांसी की सजा, रावणा राजपूत समाज ने कैंडल जलाकर दी नाबालिग को श्रद्धांजलि

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) अजमेर जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने तथा गला रेत कर हत्या करने के मामले में रावणा राजपूत समाज ने शुक्रवार को जय जवान स्मारक पर कैंडल जला कर मृतका को श्रद्धांजलि दी। रावणा राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष शंकर सिंह राठौड़ ने बताया कि इस तरह का घिनौना कृत्य करने वाले दोषी को फांसी की सजा से दण्डित किया जाए। न्याय व्यवस्था पर विश्वास कायम रखने के लिए ऐसा करना बेहद जरुरी है। इस मौके पर हिम्मत​ सिंह जोतायां, कमल हाडा, शक्तिसिंह राजावत, पूनम कंवर राजावत, लक्ष्मी राठौड़, मोना कंवर, सीमा कंवर, संगीता कंवर, ललिता कंवर, बीना कंवर, पूजा कंवर, सीमा हाडा, सुशीला राजावत, बेबी कंवर, शांति कंवर, माया कंवर, भूरी कंवर, नन्दसिंह गौड़, गणेश राठौड़, चेतन सिंह, छोटू सिंह, सुरेश जोधा, राजेन्द्र सिसोदिया, सुरेश सिंह पंवार, कालू सिसोदिया, आनन्द सिंह समेत समाज के अनेक महिला—पुरुष मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

केकड़ी में कोरोना का महा विस्फोट

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी में कोरोना संक्रमण के...