केकड़ी (आदित्य न्यूज़ नेटवर्क) यहां अजमेर जयपुर बाइपास पर सापण्दा रोड चौराहे के समीप बाइक पर आए बदमाशों द्वारा चाकू की नोक पर दुकानदार के साथ लूटपाट करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंगोनिया निवासी राकेश जैन केकड़ी में सामान खरीद कर सापण्दा होते हुए अपने गांव जा रहा था। रात्रि में लगभग 8:45 बजे बाइक सवार बदमाशों ने चाकू दिखाकर युवक के साथ लूटपाट की और उसका मोबाइल, सामान और नकदी छीन ली। बदमाश राकेश की मोटर साइकिल को हैंडल लॉक लगाकर मौके से भाग छूटे। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने कुछ स्थानों पर नाकाबंदी भी करवाई है। पुलिस बदमाशों की आवाजाही का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।