Monday, January 20, 2025
Home शिक्षा चार विद्यार्थी इंस्पायर अवॉर्ड के लिए चयनित

चार विद्यार्थी इंस्पायर अवॉर्ड के लिए चयनित

केकड़ी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांकरिया के चार विद्यार्थियों चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है। विद्यालय के संस्था प्रधान सांवतराम बैरवा ने बताया कि केकड़ी ब्लॉक में सर्वाधिक 4 विद्यार्थी सांकरिया विद्यालय से चयनित हुए है। विज्ञान के वरिष्ठ अध्यापक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड के लिए कक्षा 10 की लक्ष्मी प्रजापत, कृष्णा जाट, टीना कंवर राठौड़ व अंकित गुर्जर का चयन हुआ है। पुरस्कार के तहत भारत सरकार द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी को 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। शुक्रवार को शारीरिक शिक्षक जोरावर सिंह गौड़, विनीता सरावगी, रामदयाल रेगर, रामेश्वर बैरवा, रामप्रसाद खटीक आदि ने विद्यार्थियों को बधाई दी व उपरणा ओढ़ा कर शुभकामनाएं दी।

RELATED ARTICLES