Thursday, January 16, 2025
Home समाज छात्रावास का नामांतरण खुलने पर गुर्जर समाज ने जताया हर्ष, खिलाई एक...

छात्रावास का नामांतरण खुलने पर गुर्जर समाज ने जताया हर्ष, खिलाई एक दूसरे को मिठाई

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) श्री देवनारायण वीर गुर्जर छात्रावास कमेटी की बैठक अध्यक्ष मदन गुर्जर एकलसिंहा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में छात्रावास का नामांतरण श्री देवनारायण गुर्जर समाज के नाम से खुलने पर हर्ष जताया तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाई। बैठक में छात्रावास निर्माण के लिए केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांवो से राशि एकत्रित करने का निर्णय लिया गया तथा छात्रावास निर्माण में सहयोग करने वाले समाजबंधुओं का आभार व्यक्त किया गया।

छात्रावास के नामांतरण का प्रमाण पत्र सौंपते गुर्जर समाज के सदस्य।

इस मौके पर संरक्षक रामधन गुर्जर व छीतरमल गुर्जर, अध्यक्ष मदन गुर्जर, गणेश गुर्जर, रामगोपाल गुर्जर, जयलाल गुर्जर, भोमाराम गुर्जर, शिवजीराम गुर्जर, जालम सिंह गुर्जर, धनराज गुजराल, शैतान गुर्जर, आसाराम गुर्जर आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

मतदाताओं में नजर आया जोश, युवाओं ने दिखाई मतदान में विशेष रुचि

केकड़ी, 25 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र...

औद्योगिक क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग, उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

केकड़ी, 27 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): इंडस्ट्रियल एसोसिएशन संस्थान...