Wednesday, February 12, 2025
Home खेलकूद छात्रा वर्ग में जयपुर व चित्तौडगढ़ तथा छात्र वर्ग में जयपुर व...

छात्रा वर्ग में जयपुर व चित्तौडगढ़ तथा छात्र वर्ग में जयपुर व शार्दुल स्पोर्ट स्कूल बीकानेर के मध्य होगा फाइनल मुकाबला

केकड़ी। यहां राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केकड़ी ग्रामीण के तत्वावधान में पटेल मैदान में चल रही 65वीं राज्य स्तरीय कबड्डी (छात्र-छात्रा 14 वर्ष) प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले बुधवार को प्रात:कालीन सत्र में होंगे। छात्रा वर्ग का फाइनल मुकाबला जयपुर व चित्तौडगढ़ एवं छात्र वर्ग का फाइनल मुकाबला जयपुर व शार्दुल स्पोर्ट स्कूल बीकानेर के मध्य खेला जाएगा। प्रतियोगिता के दौरान मंगलवार को रात्रिकालीन सत्र में सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। मीडिया प्रभारी अब्दुल गफ्फार देशवाली ने बताया कि छात्रा वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में जयपुर ने बीकानेर एवं दूसरे मुकाबले में चित्तौडगढ़ ने पाली तथा छात्र वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में शार्दुल स्पोर्ट स्कूल बीकानेर ने अजमेर एवं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में जयपुर ने बीकानेर को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
समापन समारोह आज-
प्रतियोगिता का समापन समारोह बुधवार को आयोजित किया जाएगा। संस्था प्रधान भागीरथ बगालिया ने बताया कि युवा कांगे्रस नेता सागर शर्मा मुख्य अतिथि एवं ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, केकड़ी ग्रेनाइट माइनिंग समिति के अध्यक्ष खेमचन्द (सोनू) लोढ़ा व पार्षद रामराज शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे। अध्यक्षता स्कूल शिक्षा अजमेर संभाग के संयुक्त निदेशक धर्मेन्द्र जाटव करेंगे।

RELATED ARTICLES