केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी उपखण्ड के छोटे से गांव सदारा में रविवार को कमाल हो गया। यहां रक्तदान जीवनदान ग्रुप सदारा के तत्वावधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का हुजुम उमड़ पड़ा। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में रक्तदान के प्रति ऐसी जागरुकता नजर आई कि जिसने देखा दांतों तले अंगुली दबाने के लिए मजबूर हो गया। शिविर में केकड़ी व अजमेर से आई ब्लड बैंक की चार टीमों ने कुल 361 यूनिट रक्त एकत्रित किया।
रक्तदान जीवनदान ग्रुप सदारा के अध्यक्ष कुशलचन्द जैन ने बताया कि शिविर का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया। शिविर में राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी, विद्यावती ब्लड बैंक अजमेर, जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय ब्लड बैंक अजमेर एवं जनाना अस्पताल ब्लड बैंक अजमेर की टीमों ने सेवाएं दी। शिविर में रक्तदान करने के लिए महिला, पुरुषों समेत युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरों को मण्डल की ओर से प्रमाण पत्र एवं उपहार आदि देकर सम्मानित किया गया।
शिविर में अध्यक्ष कुशलचन्द जैन, सचिव पप्पूलाल कहार, कोषाध्यक्ष आशीफ मोहम्मद, संरक्षक गोविन्द राजावत, अनिल जैन, सत्यनारायण माली व संग्राम गुर्जर, परामर्शदाता मोहम्मद शफी, रामेश्वर खटीक, चैनराज सिंह व गजानन्द कहार, उपाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, सह सचिव सुमित वैष्णव व शौकीन माली, सह कोषाध्यक्ष रामस्वरूप त्रिपाठी, प्रचार मंत्री कन्हैयालाल माली, फैज मोहम्मद व इरफान बागवान एवं सदस्य रोहित सैन, लोकेन्द्र सिंह, लेखराज माली, टोनू माली, अभिषेक चांवला, रवि चांवला, भैरूलाल रेगर, इन्द्रजीत रेगर, कालूराम लोधा आदि ने सेवाएं दी।