केकड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के अनुसार सोमवार को 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों को कोरोना रोकथाम के लिए टीके लगाने का कार्य शुरु हो गया। केकड़ी शहर में 5 एवं केकड़ी ब्लॉक में 13 स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि केकड़ी में अजमेरी गेट के समीप स्थित पुराने अस्पताल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, श्री सुधासागर दिगम्बर जैन विद्या विहार विद्यालय एवं एमएलडी संस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य शुरु किया गया है।
दौरा कर जांची व्यवस्थाएं अभियान के दौरान उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द मोची, बीसीएमओ डॉ. संजय जैन आदि ने टीकाकरण केन्द्रों का दौरा किया तथा लाभार्थियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। एसडीएम विकास पंचोली ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु एप पर पंजीकरण किया जा सकता है। ऑनलाइन पंजीकरण के साथ ऑन साइट पंजीकरण की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। गौरतलब है कि सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोवैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी झलका उत्साह ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन ने बताया कि केकड़ी ब्लॉक में केकड़ी शहर के अलावा 5 सामुदायिक केन्द्र एवं 8 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के किशोर—किशोरियों में भी टीकाकरण के प्रति उत्साह नजर आ रहा है। जैन के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बघेरा, देवगांव, जूनियां, कादेड़ा व सावर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धून्धरी, घटियाली, गुलगांव, मेहरूकलां, पारा, पीपलाज, प्रान्हेड़ा व सलारी में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण कार्य शुरु कर दिया गया है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।