केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) जमीन विवाद के चलते एक युवक ने जयपुर-अजमेर बाइपास पर स्थित निजी समारोह स्थल में बैठे महिला-पुरुषों को कार से टक्कर मार कर घायल कर दिया। टक्कर के बाद हुए विवाद के दौरान दोनों पक्षों के मध्य धारदार हथियारों का प्रयोग भी हुआ। घटना में एक महिला समेत दोनों पक्षों के 5 जने घायल हो गए। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक को रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार धर्मेन्द्र नायक व एवं दिनेश नायक सगे भाई है। इनके मध्य जमीन संबंधी विवाद चल रहा है। बुधवार शाम को ओमप्रकाश नायक, मिथिलेश नायक, सुनीता नायक एवं धर्मेन्द्र नायक जयपुर-अजमेर बाइपास पर स्थित निजी समारोह स्थल प्रेम गार्डन में बैठे हुए थे। शाम के समय दिनेश नायक कार लेकर यहां आया तथा दुर्घटना कारित करते हुए चारों जनों को टक्कर मार दी। घटना का पता चलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस दौरान धारदार हथियारों का प्रयोग भी किया गया। घटना में पांच जने घायल हो गए। सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को राजकीय अस्पताल भिजवाकर उपचार शुरू कराया। धर्मेन्द्र नायक को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस संबंध में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।