Sunday, March 16, 2025
Homeशासन प्रशासनजल जीवन मिशन के लिए अजमेर जिले का बढ़ाया जाए आरक्षण

जल जीवन मिशन के लिए अजमेर जिले का बढ़ाया जाए आरक्षण

केकड़ी (अदित्य न्यूज नेटवर्क) अजमेर जिले को बीसलपुर बांध से अतिरिक्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पूर्व मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। पूर्व मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ध्यान बीसलपुर परियोजना से अतिरिक्त पानी अजमेर जिले को उपलब्ध कराने के संबंध में पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा कि बीसलपुर परियोजना से अजमेर को 5 टीएमसी एवं जयुपर को 11.2 टीएमसी पानी आरक्षित किया हुआ है। पेयजल की यह मात्रा वर्ष 2021 की आवश्यकता के अनुसार निर्धारित की गई है। वर्तमान में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नई परियोजनाएं आरंभ की गई है। इनसे प्रत्येक घर को नल कनेक्शन उपलब्ध हो रहे हैं। इस कारण अतिरिक्त पानी की मांग की जा रही है। इस बढ़ी हुई मांग की पूर्ती के लिए बीसलपुर से आरक्षित पानी की मात्रा बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।

डॉ. रघु शर्मा

उन्होंने लिखा कि जल जीवन मिशन की बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए जयपुर को 4.2 टीएमसी पानी अतिरिक्त आरक्षित किया गया है। इसी अनुपात में अजमेर जिले के लिए आरक्षित जल में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है। इस कारण आमजन से जुड़ी जल जीवन मिशन योजना क्रियान्वयन प्रभावित होने की पूरी संभावना है। उन्होंने आग्रह किया कि अजमेर जिले के लिए बीसलपुर बांध से अतिरिक्त 3.7 टीएमसी पानी का आरक्षण बढ़ाया जाए। इससे जिले की ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को लाभ मिलेगा।

RELATED ARTICLES