Friday, November 15, 2024
Home शासन प्रशासन जल जीवन मिशन के लिए अजमेर जिले का बढ़ाया जाए आरक्षण

जल जीवन मिशन के लिए अजमेर जिले का बढ़ाया जाए आरक्षण

केकड़ी (अदित्य न्यूज नेटवर्क) अजमेर जिले को बीसलपुर बांध से अतिरिक्त पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पूर्व मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। पूर्व मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ध्यान बीसलपुर परियोजना से अतिरिक्त पानी अजमेर जिले को उपलब्ध कराने के संबंध में पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा कि बीसलपुर परियोजना से अजमेर को 5 टीएमसी एवं जयुपर को 11.2 टीएमसी पानी आरक्षित किया हुआ है। पेयजल की यह मात्रा वर्ष 2021 की आवश्यकता के अनुसार निर्धारित की गई है। वर्तमान में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नई परियोजनाएं आरंभ की गई है। इनसे प्रत्येक घर को नल कनेक्शन उपलब्ध हो रहे हैं। इस कारण अतिरिक्त पानी की मांग की जा रही है। इस बढ़ी हुई मांग की पूर्ती के लिए बीसलपुर से आरक्षित पानी की मात्रा बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।

डॉ. रघु शर्मा

उन्होंने लिखा कि जल जीवन मिशन की बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए जयपुर को 4.2 टीएमसी पानी अतिरिक्त आरक्षित किया गया है। इसी अनुपात में अजमेर जिले के लिए आरक्षित जल में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है। इस कारण आमजन से जुड़ी जल जीवन मिशन योजना क्रियान्वयन प्रभावित होने की पूरी संभावना है। उन्होंने आग्रह किया कि अजमेर जिले के लिए बीसलपुर बांध से अतिरिक्त 3.7 टीएमसी पानी का आरक्षण बढ़ाया जाए। इससे जिले की ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के व्यक्तियों को लाभ मिलेगा।

RELATED ARTICLES

आपसी खींचतान के चलते पोस्टमार्टम में हुई देरी, पूरी रात परेशान हुए परिजन, आखिर इसके लिए कौन है जिम्मेदार…?

केकड़ी. नीरज जैन 'लोढा' (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां आपसी खींचतान के कारण सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के पोस्टमार्टम में देरी करने का मामला...

फागोत्सव की रही धूम, महिलाओं ने खेली फूलों से होली, संतोष बनी फागुन की रानी

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) श्री दिगंबर जैन महिला मंडल के तत्वाधान में फाग उत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में महिलाओं ने फागुन गीतों पर...

चेतन व योगेश को मिली अहम जिम्मेदारी, समाज ने जताया हर्ष

केकड़ी, 08 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बंजारा मोहल्ला स्थित सिंधी मंदिर में सिंधी समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में चेतन भगतानी को...

हाथों की मेहंदी का रंग फीका पड़ने से पहले उजड़ गया मांग का सिन्दूर, घर में पसरा मातम

केकड़ी, 22 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जयपुर—कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर संथली के समीप रविवार रात पिकअप की टक्कर से बाइक सवार 22 वर्षीय युवक...

श्रमदान का बताया महत्व

केकड़ी। राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन करते...

शत्रुघ्न गौतम ने ली विधायक पद की शपथ, अंत में बोले— जय जय केकड़ी

केकड़ी, 20 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी से नवनिर्वाचित विधायक शत्रुघ्न गौतम ने राजस्थान विधानसभा में बुधवार को विधानसभा सदस्य पद एवं गोपनीयता की...

संयम से होगा बेड़ा पार, संयम से होगा अगले भवों में सुधार…

केकड़ी, 24 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दिगम्बर जैन मुनि सुश्रुत सागर महाराज ने कहा कि जिनके जीवन मे संयम नहीं है, उनका जीवन पशु...

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण समारोह का किया सीधा प्रसारण, संतों का किया सम्मान

केकड़ी। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के मौके पर सोमवार को कस्बे में विभिन्न कार्यक्रम हुए। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने गीता भवन में स्वामी...

जीवन को सफल बनाने के लिए मोह रूपी मदिरा का त्याग जरूरी-मुनि अनुपम सागर महाराज

केकड़ी, 27 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): दिगम्बर जैन मुनि अनुपम सागर महराज ने कहा कि इंसान जिस नजरिए से देखेगा उसकी दृष्टि भी वैसी...

हादसों से बचने के लिए सतर्कता जरुरी, नियमों का पालन करना भी अनिवार्य

केकड़ी, 12 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): परिवहन निरीक्षक मनीष कुमार ने कहा कि सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नियमों की पालना करना...