Wednesday, March 19, 2025
Homeसामाजिकजल ही जीवन है: बेजुबानों की प्यास बुझाना हर प्राणी का कर्तव्य

जल ही जीवन है: बेजुबानों की प्यास बुझाना हर प्राणी का कर्तव्य

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) भारत विकास परिषद शाखा केकडी ने पर्यावरण प्रकल्प के तहत पशुओं के लिए पीने के पानी की टंकियां रखवाने का कार्य शुरु किया है। अध्यक्ष कैलाश चन्द जैन ने बताया कि पशुओं के लिए सीमेंट की गोल टंकिया विभिन्न स्थानों पर रखवाई जा रही है। जिन्हें भरने की जिम्मेदारी परिषद के सदस्यों को दी गई है।  इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए परिषद ने मूक जानवरों की सेवा करने का अभियान हाथ में ले रखा है।

पशुओं के लिए पानी की खेलियां तैयार करता कारीगर।

परिषद द्वारा अब तक लगभग 50 पानी की खेलियां रखवाई जा चुकी है तथा जरुरत की जगह पर यह कार्य अनवरत जारी रहेगा। वर्तमान में 8 अस्थाई जलघर व 2 स्थाई जल मंदिर संचालित किए जा रहे है। अनेक जगह स्थाई व अस्थाई जल मंदिर भी आम व्यक्तियों के लिए संचालित किए जा रहे हैं। जैन ने बताया कि पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने का कार्य मंगलवार से शुरु किया जाएगा।

RELATED ARTICLES