केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी ब्लॉक में नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। केकड़ी ब्लॉक में केकड़ी व सावर में परीक्षा केन्द्र बनाया गया। केकड़ी ब्लॉक में कुल पंजीकृत 324 विद्यार्थियों में से 253 विद्यार्थी उपस्थित एवं 71 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार सावर ब्लॉक में 320 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 241 उपस्थित रहे व 79 छात्र अनुपस्थित रहे। वर्तमान में ये सभी बच्चे कक्षा 5 में अध्ययन कर रहे है। केकड़ी तहसीलदार राहुल पारीक व अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम ब्लॉक केकड़ी राधेश्याम कुमावत ने परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। कुमावत ने बताया कि केकड़ी में प्रधानाचार्य मुकेश कुमार जैन एवं सावर में सत्येन्द्र कुमार जोशी ने केन्द्र अधीक्षक की भूमिका का निर्वहन किया।
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा में विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह
RELATED ARTICLES