केकड़ी, 26 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जयपुर में 5 मार्च को आयोजित होने वाले जाट महाकुंभ को सफल बनाने के लिए रविवार को कोर्ट परिसर में स्थानीय जाट समाज के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जाट समाज के लोगों ने जाट महाकुंभ के पोस्टर का विमोचन किया तथा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर जिम्मेदारियों का वितरण किया। अजमेर सीसीबी अध्यक्ष मदनगोपाल चौधरी ने बताया कि जाट समाज की प्रमुख मांगो में आबादी के अनुरूप आरक्षण दिए जाने, तेजा बोर्ड का गठन करने एवं किसान कौम का उत्थान करने की मांगे शामिल है। इस मौके पर समाज के अनेक जने मौजूद रहे।