केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) अजमेर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने अधिकारियों को कोरोना को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाईन की पालना सुनिश्चित करवाने संबंधी दिशा निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट्स की जानकारी ली व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर परिस्थिति में मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत होने पर उन्हें वह उपलब्ध हो सके। कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने संबंधी निर्देश दिए। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को पाॅजिटिव हुए मरीजों के घरों पर डोर टू डोर दवाईयां उपलब्ध करवाने तथा उन्हे परामर्श देने के लिये निर्देशित किया। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली तथा शीघ्र कार्य पूरा करवाने संबंधी दिशा निर्देश दिए। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, चिकित्सा विभाग, नगर पालिका समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।