जिला स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का हुआ आगाज, लक्ष्य पर निशाना साधने में जुटी जिले की आठ टीमें

केकड़ी: जिला स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में लक्ष्य पर निशाना साधती छात्रा।

केकड़ी, 21 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): एमएलडी इंटरनेशनल एकेडमी में 67वीं जिला स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का बुधवार को शुभारंभ किया गया। अंडर 14 छात्र-छात्रा वर्ग की राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री मिश्रीलाल दुबे मेमोरियल संस्थान के सचिव चंद्रप्रकाश दुबे, निदेशक डॉ.अविनाश दुबे, अनिरुद्ध दुबे ने किया। संयोजक एवं एमएलडी इंटरनेशनल एकेडमी केकड़ी की प्रधानाचार्य प्रतिभा दुबे ने बताया कि प्रतियोगिता में केकड़ी जिले की कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं।निर्णायक की भूमिका अरविंद चौहान, घासीलाल तथा तबस्सुम बानो निभा रहे है।

चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर पर दिखाएंगे दमखम राज्य स्तर पर चयनित होने वाले खिलाड़ियों के लिए 28 से 30 सितंबर तक एमएलडी इंटरनेशनल एकेडमी में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमे प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ी 3 से 7 अक्टूबर तक राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय भुणाबाय अजमेर में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में केकड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद शर्मा, शारीरिक शिक्षक सत्यनारायण जोशी, राधेश्याम अहीर, मनोज कुमार वर्मा, अश्विन आचार्य, विक्रम सिंह, बलवंत कुमार जांगिड़ सहित अन्य प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सहयोग कर रहे हैं।