केकड़ी, 16 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद के प्रतिनिधिमण्डल ने सोमवार को उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को राज्यपाल के नाम लिखा ज्ञापन सौंपकर जेहादी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि प्रदेश सरकार के पक्षपाती रवैये से जेहादी मानसिकता वाले तत्व बैखोफ होते जा रहे हैं। योजनापूर्वक हिन्दू मंदिरों व धार्मिक शोभयात्राओं पर पथराव व हमला किया जा रहा है। हिन्दू मंदिरों में जाने वाली महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। इतना सब होने के बाद भी प्रदेश सरकार चुप्पी साधे बैठी है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है। हिन्दुओं के त्योहारों पर धारा 144 लगाकर कार्यक्रमों को बाधित किया जाता है। बगैर अनुमति कार्यक्रम आयोजित करने पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। कांग्रेस सरकार की इन्हीं नीतियों के कारण प्रदेश का सौहार्द प्रभावित होता जा रहा है। सरकार को चाहिए कि इस तरह की घटनाओं पर तत्काल प्रभाव से अंकुश लगाया जाए तथा पूर्व में घटित हो चुकी घटनाओं के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो सके। इस मौके पर विहिप के जिला उपाध्यक्ष चान्दमल जैन, प्रखण्ड अध्यक्ष महावीर सिंह भाटी, नगर अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश विजय, पृथ्वीराज जीनगर एवं बजरंग दल के जिला उपासना प्रमुख सिन्टू साहू, नगर संयोजक अजय शर्मा, नगर सह संयोजक ऋषिराज चौधरी, विद्यालय प्रमुख रौनक साहू, दशरथ जाट, विष्णु खटीक समेत कई जने मौजूद रहे।