Friday, November 15, 2024
Home धर्म एवं संस्कृति जैनाचार्य प्रवर विजयराज महाराज पहुंचे सरवाड़

जैनाचार्य प्रवर विजयराज महाराज पहुंचे सरवाड़

केकड़ी। नानेश पट्टधर, प्रवचन प्रभाकर जैनाचार्य प्रवर विजयराज महाराज केकड़ी में अपना अल्पकालीन प्रवास पूर्ण कर रविवार को सुबह सरवाड़ पहुंच गए। संघ के सुशील मेड़तवाल ने बताया कि जैनाचार्य प्रवर सुबह अजगरा से विहार कर जगपुरा होते हुए सरवाड़ पहुंचे। जैनाचार्य प्रवर की अजगरा से जगपुरा की विहार यात्रा में केकड़ी संघ के नरेन्द्र कोठारी, रिखब सांखला, जितेंद्र मेड़तवाल, मनीष लोढ़ा, सुशील मेड़तवाल आदि साथ रहे। सरवाड़ संघ के मंत्री संजय पगारिया के अनुसार जैनाचार्य प्रवर अपनी शिष्य मण्डली सहित सरवाड़ के महावीर भवन में विराज रहे है।

हुआ संत समागम

जैनाचार्य प्रवर की अगुवाई के लिए संत युगप्रभ मुनि संत अभिनव मुनि सरवाड़ से विहार कर जगपुरा पहुंचे। यहां दोनों संतो ने अपने आराध्य गुरु को सविधि वन्दन नमन कर आशीर्वचन लिया। गुरुदेव ने संतो को गले लगाया। यह संत समागम दृश्य देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए।

RELATED ARTICLES

जल्दी होगा जिला स्तरीय युवा परिषद का गठन, बैठक में संगठन की संरचना के बारे में चर्चा कर लिए अनेक निर्णय

केकड़ी, 11 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां ढण्ड का रास्ता स्थित सिखवाल छात्रावास में रविवार को समाज के युवाओं की बैठक आयोजित की गई।...

भाजपा का नवमतदाता अभियान 15 जनवरी से, केकड़ी के रोहित जांगिड़ बने जिला संयोजक

केकड़ी, 13 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारतीय जनता पार्टी 15 जनवरी से पूरे प्रदेश में नव मतदाता अभियान की शुरुआत करेगी। इस कार्यक्रम के...

पेंशनर को अन्य राज्य की तरह अतिरिक्त पेंशन देने की मांग, उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

केकड़ी, 20 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा केकड़ी के प्रतिनिधिमण्डल ने सोमवार को उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को ज्ञापन सौंप...

बिपरजॉय तूफान के कारण शुरु हुई बारिश, तेज हवा के कारण गिरा विशालकाय बोर्ड, नहीं हुआ जान माल का नुकसान

केकड़ी, 18 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): बिपरजॉय तूफान की एन्ट्री के साथ ही केकड़ी में तेज हवा चलने का सिलसिला शुरु हो गया है।...

निरंकारी संत समागम में नजर आएगा भक्ति, प्रेम व आनंद का अनूठा संगम

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज की पावन अध्यक्षता में महाराष्ट्र का 55वां वार्षिक निरंकारी सन्त समागम दिनांक 11, 12 एवं...

जिला स्थापना दिवस समारोह का होगा भव्य आयोजन, हजारों लोग बनेंगे साक्षी, प्रशासनिक तैयारियां पूरी

केकड़ी, 06 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला केकड़ी का स्थापना दिवस समारोह सोमवार को हजारों लोगों की साक्षी में आयोजित किया जाएगा। समारोह में...

सगे भाई पर चाकू से जानलेवा हमला करने का इनामी आरोपी गिरफ्तार, पत्नी से झगड़ा कर रहा था आरोपी, भाई समझाने आया तो पीठ...

केकड़ी, 21 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत टोडारायसिंह थाना पुलिस ने चाकू से हमला कर हत्या का प्रयास करने के चार माह पुराने...

सामूहिक विवाह सम्मेलन में 25 जोड़े थामेंगे एक दूजे का हाथ, देवउठनी एकादशी को होगा आयोजन

केकड़ी, 10 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गोस्वामी समाज के तत्वावधान में 12 नवम्बर देवउठनी एकादशी को केकड़ी में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया...

माली समाज ने मनाई 193वीं जन्म जयंती, वक्ता बोले— नहीं भुलाया जा सकता सावित्रीबाई का योगदान

केकड़ी, 03 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): माली समाज की दुर्गा शक्ति मंडल द्वारा बुधवार को सावित्री बाई फूले की 193वीं जन्म जयंती यहां सूरजपोल...

कृष्ण जन्मोत्सव में झूमे श्रद्धालु

सावर। यहां बावन माता मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवद् महापुराण कथा में चौथे दिन शनिवार को कथा वाचन करते हुऐ मितलेश किशोरी...