केकड़ी। नानेश पट्टधर, प्रवचन प्रभाकर जैनाचार्य प्रवर विजयराज महाराज केकड़ी में अपना अल्पकालीन प्रवास पूर्ण कर रविवार को सुबह सरवाड़ पहुंच गए। संघ के सुशील मेड़तवाल ने बताया कि जैनाचार्य प्रवर सुबह अजगरा से विहार कर जगपुरा होते हुए सरवाड़ पहुंचे। जैनाचार्य प्रवर की अजगरा से जगपुरा की विहार यात्रा में केकड़ी संघ के नरेन्द्र कोठारी, रिखब सांखला, जितेंद्र मेड़तवाल, मनीष लोढ़ा, सुशील मेड़तवाल आदि साथ रहे। सरवाड़ संघ के मंत्री संजय पगारिया के अनुसार जैनाचार्य प्रवर अपनी शिष्य मण्डली सहित सरवाड़ के महावीर भवन में विराज रहे है।
हुआ संत समागम
जैनाचार्य प्रवर की अगुवाई के लिए संत युगप्रभ मुनि व संत अभिनव मुनि सरवाड़ से विहार कर जगपुरा पहुंचे। यहां दोनों संतो ने अपने आराध्य गुरु को सविधि वन्दन नमन कर आशीर्वचन लिया। गुरुदेव ने संतो को गले लगाया। यह संत समागम दृश्य देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए।