Wednesday, January 15, 2025
Home क्राइम न्यूज झगड़े की रकम को लेकर अदालत परिसर में भिड़े दो पक्ष, पुलिस...

झगड़े की रकम को लेकर अदालत परिसर में भिड़े दो पक्ष, पुलिस ने दो युवकों को खिलाई हवालात की हवा

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) यहां अदालत परिसर में लड़ाई झगड़ा करना दो युवकों के लिए भारी पड़ गया। केकड़ी शहर थाना पुलिस ने दोनों युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर हवालात की हवा खिला दी। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि नाता प्रथा के तहत झगड़े की रकम को लेकर दो पक्ष अदालत परिसर में झगड़ा कर रहे ​थे। शुरुआत गाली गलौच से हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। सूचना मिलने पर केकड़ी शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख झगड़ा कर रहे अधिकतर महिला—पुरुष मौके से रफूचक्कर हो गए। इनमे से दो जने पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ कर उनका नाम पूछा तो एक ने अपना नाम पप्पू मोग्या निवासी छाण जिला टोंक एवं दूसरे ने अपना नाम मोतीलाल मोग्या निवासी मानखण्ड़ थाना केकड़ी बताया। पुलिस ने दोनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

RELATED ARTICLES