केकड़ी, 23 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना क्षेत्र के ग्राम तसवारिया में 10 दिन पहले हुए झगड़े में घायल किसान की मंगलवार को उपचार के दौरान अजमेर अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने पुत्र की रिपोर्ट पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तसवारिया निवासी नाथू बैरवा (52) पुत्र श्रीकिशन बैरवा गत 13 मई 2023 को खेत पर काम कर रहा था। इसी दौरान छीतर खटीक पुत्र लादू खटीक ने उसके साथ लाठी से मारपीट की।
मारपीट के बाद गांव में ही कराया उपचार मारपीट की घटना में घायल नाथू को परिजन मेवदा ले गए। जहां उपचार के बाद परिजन उसे वापस घर लेकर आ गए। तबीयत ठीक नहीं होने पर सोमवार को परिजन उसे केकड़ी स्थित राजकीय चिकित्सालय लाए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रैफर कर दिया गया। मंगलवार को नाथू बैरवा ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। नाथू की मौत के बाद परिजन उसे लेकर अपने गांव आ गए।
केकड़ी: हत्या के मामले में सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आए ग्रामीण।
सुबह होगा पोस्टमार्टम देर शाम मृतक के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ केकड़ी शहर थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि मृतक के शव को तसवारिया से राजकीय चिकित्सालय केकड़ी की मोर्चरी लाया जा रहा है। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।