Sunday, March 16, 2025
Homeशासन प्रशासनटोलकर्मियों की मनमानी, नियमों को ताक पर रख कर रहे जबरन वसूली

टोलकर्मियों की मनमानी, नियमों को ताक पर रख कर रहे जबरन वसूली

केकड़ी, 12 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर-कोटा स्टेट हाईवे पर सावर के समीप गुलगांव स्थित टोलकर्मियों की मनमर्जी राज्य सरकार के नियमों पर भारी पड़ रही है। यहां टोल पर कार्यरत कर्मचारी अधिस्वीकृत पत्रकारों से भी जबरन वसूली करने से बाज नहीं आ रहे। नियमों का हवाला देने पर टोलकर्मियों द्वारा अमर्यादित आचरण किया जा रहा है। इस संबंध में वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र बागड़ी ने केकड़ी उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को शिकायत की है। बागड़ी ने बताया कि वे राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा स्टेट लेवल पर स्वतंत्र पत्रकार के रूप में पंजीकृत है। गुरुवार को वे विधानसभा चुनाव के कवरेज को लेकर केकड़ी व सरवाड़ जा रहे थे। इस दौरान गुलगांव टोल नाके पर टोलकर्मियों ने उनसे शुल्क मांगा।

मुख्यमंत्री को करेंगे शिकायत बागड़ी ने टोलकर्मियों को राज्य सरकार द्वारा जारी कार्ड दिखाते हुए बताया कि वे डीपीआर के स्वतंत्र पत्रकार है तथा स्टेट हाइवे पर उनका वाहन टोल मुक्त है। इसके बावजूद टोलकर्मी ने अमर्यादित आचरण करते हुए सरकार के किसी भी नियम को मानने से साफ इंकार कर दिया तथा जबरन टोल वसूल किया। बागड़ी ने बताया कि वे इसकी शिकायत संबंधित विभाग से लेकर मुख्यमंत्री तक करेंगे, ताकि नियमों की अवहेलना करने वाले टोलकर्मियों पर अंकुश लगाया जा सके। गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र बागड़ी दो बार राजस्थान अधिस्वीकृत कमेटी के सदस्य रह चुके हैं। यह वह कमेटी है, जो प्रदेश में पत्रकारों के अधिस्वीकृत करने का काम करती है।

RELATED ARTICLES