Monday, January 20, 2025
Home क्राइम न्यूज ट्रैक्टर में लगे कीमती सामान चोरी करने के मामले में चार आरोपी...

ट्रैक्टर में लगे कीमती सामान चोरी करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी सदर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर में लगी बैटरी चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि कादेड़ा निवासी विष्णुदत्त ओझा उर्फ विशाल ने रिपोर्ट दी कि गत 31 जनवरी को अज्ञात चोरों ने उसके ट्रैक्टर में लगी बैटरी चोरी कर ली। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया। अनुसंधान के दौरान पुलिस को जरिए मुखबिर पता चला कि कादेड़ा निवासी शैतान कीर उर्फ गोदा, जिनेश कीर, बद्री कीर व शिवराज कीर उर्फ पल्लू की गतिविधियां संदिग्ध है। पुलिस ने चारों को थाने लाकर पूछताछ की तो उन्होंने घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के सुपरविजन में चोरी की वारदात का खुलासा करने वाली टीम में थाना प्रभारी राजेश कुमार मीणा, हैड कान्स्टेबल सम्पतराज मीणा व बनवारी लाल, कान्स्टेबल पुखराज व लालाराम शामिल रहे। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त चोरों ने कई अन्य स्थानों पर भी बैटरी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। फिलाहल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES