केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से चलाए जा रहे डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत पूर्व काबीना मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा की अनुशंसा पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए 7 चीफ एनरोलर की नियुक्ति की गई है। डिजिटल सदस्यता अभियान के अजमेर संभागीय कोऑर्डिनेटर नरेश चौधरी एवं केकड़ी विधानसभा के पीओसी रतन पंवार व अतीक तंवर ने बताया कि सतीश मालू, जुगल आछेरा, सोनू सम्राट, भावेश जैन, मुकेश करोड़ीवाल, फिरोज टांक व रिजवान मंसूरी को चीफ एनरोलर नियुक्त कर डिजिटल सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके तहत बूथ स्तर तक कांग्रेस सदस्य बनाए जाएंगे। डिजिटल सदस्यता अभियान में सदस्य बनने वाले प्रत्येक कार्यकर्ता को पार्टी की ओर से कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा।