Sunday, February 16, 2025
Home राजनीति डॉ. शर्मा ने बांटी सौगातें, किसी को पट्टा तो किसी को मिला...

डॉ. शर्मा ने बांटी सौगातें, किसी को पट्टा तो किसी को मिला नि:शुल्क भूखण्ड, लाभार्थियों के चेहरे पर आई मुस्कान

केकड़ी नगर पालिका में आयोजित समारोह के दौरान विकास कार्यों का लोकार्पण करते डॉ. शर्मा।

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) गुजरात कांग्रेस प्रभारी, पूर्व केबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विकास का विजन लेकर काम करती है। वंचित वर्ग को राहत मिले तथा जरुरतमंद की मदद हो, इसी भावना को लेकर सरकार कार्य कर रही है। वे मंगलवार को नगर पालिका रंगमंच पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के तहत आवेदकों को पट्टे तथा वंचित व घुमन्तू परिवारों को नि:शुल्क भूखण्ड आवंटन के पत्र सौंपे। उन्होंने दिव्यांग छोटूलाल रेगर को मोटराईज्ड स्कूटी दी तो उसकी खुशी का पारावार नहीं रहा।

केकड़ी नगर पालिका में आयोजित समारोह के दौरान लाभार्थी को स्कूटी देते डॉ. शर्मा।

शर्मा ने शेष रहे पांच दिव्यांगों को भी स्कूटी देने की स्वीकृति प्रदान की। समारोह के दौरान शर्मा ने केकड़ी कस्बे के विभिन्न वार्डों में कराए गए 51 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। समारोह में युवा कांग्रेस नेता सागर शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत आदि बतौर अतिथि उपस्थित रहे। शुरुआत में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू के नेतृत्व में पार्षदों ने शर्मा का 51 किलो फूलों की माला पहना कर स्वागत किया। संचालन रतन पंवार ने किया। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी समेत कई जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES