केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी शहर थाना पुलिस ने ताशपत्ती से जुआ खेल रहे 4 युवकों को गिरफ्तार कर ताशपत्ती एवं कुल 2320 रुपए जब्त किए हैं। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर हैड कान्स्टेबल विश्राम मीणा व पुलिस टीम ने ब्यावर रोड चौराहे पर प्राइवेट बस स्टैण्ड के पास जुवाड़िया मोहल्ला निवासी प्रहलाद बलाई पुत्र रामलाल बलाई एवं काजीपुरा निवासी अशोक तेली पुत्र गोविन्द तेली को गिरफ्तार कर 480 रुपए एवं ताशपत्ती जब्त कर ली। इसी प्रकार हैड कान्स्टेबल राजेश मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने ब्यावर रोड स्थित होटल के पीछे वाली गली में अजमेर रोड निवासी रमेश दरोगा पुत्र बालसिंह दरोगा एवं काजीपुरा निवासी संदीप सांसी पुत्र हुन्ना सांसी को गिरफ्तार कर 1840 रुपए एवं ताशपत्ती जब्त कर ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। सभी आरोपियों को बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया।