केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) नेशनल लाइव स्टॉक मिशन योजना के तहत केकड़ी व सरवाड़ उपखण्ड के पशुपालकों का एक दल तीन दिवसीय उत्प्रेरण भ्रमण के लिए रवाना हुआ। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेन्द्र चौहान, डॉ. अशोक कुमार सुवालका, डॉ. सूर्य प्रकाश नेहरा आदि ने दल को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। यह दल तीन दिनों में केकड़ी गोशाला केकड़ी, सुरभि गोशाला पुष्कर, कृषि अनुसंधान केन्द्र तबीजी एवं सरस डेयरी अजमेर का भ्रमण करेगा तथा पशुपालन आदि के बारे में जानकारी हासिल करेगा। इस दल में केकड़ी के 15 एवं सरवाड़ के 15 पशुपालक शामिल है। इस मौके पर यशराज सैनी, राम सिंह चौधरी, मनोज कुमार वैष्णव, शंकर लाल कहार, शंकर लाल धाकड़ समेत अनेक पशुपालक एवं कृषक मौजूद रहे। डॉ. चौहान ने बताया कि भारत में किसानों के लिए खेती-बाड़ी के बाद आय का सबसे बड़ा स्रोत पशुपालन माना जाता है। सरकार लगातार विभिन्न परियोजनाओं की मदद से पशुपालकों की आय बढ़ाने का कार्य कर रही है। केंद्र सरकार के राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत बकरी पालन और भेड़ पालन को बढ़ावा देकर किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने का प्रयास किया जाता है। इस मिशन के तहत किसानों को सब्सिडी मिलती है तथा जरूरत पड़ने पर सस्ते रेट पर कर्ज भी मुहैया कराया जाता है।