केकड़ी, 16 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): ढोल-नगाड़ों की थाप, शहनाइयों की गूंज और अग्नि की साक्षी में सात फेरों से परिणय सूत्र बंधन में बंध वैष्णव बैरागी समाज के 22 जोड़े सोमवार को एक दूजे के हो गए। वैष्णव बैरागी महासभा विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन कई परिवारों के लिए खुशियां लेकर आया। सुबह कृष्णानगर स्थित शिव मंदिर से बिंदौरी निकाली गई जो वैष्णव छात्रावास संस्था परिसर पहुंचकर सम्पन्न हुई। सामूहिक तोरण की रस्म के बाद दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे के वरमाला डाली। दोपहर में पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फेरे कराए। समिति अध्यक्ष सीताराम वैष्णव डाबर ने बताया कि समिति की ओर से वर-वधुओं को आवश्यक घरेलु सामान उपहारस्वरूप प्रदान किया गया। सम्मेलन स्थल पर हजारों लोगों की भीड़ से मेले सा नजारा दिखाई दिया।
तरक्की के लिए बालिका शिक्षा को बढ़ावा जरूरी सामूहिक विवाह सम्मेलन के आशीर्वाद समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि समाज का गौरव बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी है। समाज विकास के लिए बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करना होगा। शिक्षा को बढ़ावा मिलने से ही समाज विकास की अवधारणा मूर्तरूप ले सकती है। आधुनिक युग में वही समाज तरक्की के रास्ते पर बढ़ेगा जो स्वयं को शिक्षा, तकनीक व प्रौद्योगिकी से जोड़े रखेगा। इस मौके पर राष्ट्रीय युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तम वैष्णव ताजपुरा मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने की। समारोह के दौरान किन्नर पूजा दीदी ने 51 हजार रुपए की सहयोग राशि एवं वर—वधु के लिए ड्रेस प्रदान की। सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष रामस्वरूप वैष्णव चौसला, छात्रावास समिति के अध्यक्ष सीताराम वैष्णव डाबर, सचिव गोपीकृष्ण वैष्णव बोगला, कोषाध्यक्ष बृजकिशोर वैष्णव बघेरा, परमेश्वर वैष्णव अरनिया, मेजर सत्यनारायण वैष्णव कोहड़ा, उमाशंकर वैष्णव चौसला समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधवा कर अभिनन्दन किया। इस दौरान बोलीदाताओं एवं भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया।
इनका हुआ सम्मान सम्मेलन में डिग्गी मालपुरा जल सेवा समिति के किशन लाल, पोखर मल, जगदीश वैष्णव, महावीर कुम्हारिया, गिरिराज सहित सम्पूर्ण टीम ने सराहनीय कार्य किया। आशीर्वाद समारोह के दौरान उमाशंकर वैष्णव चौसला, मुकेश देराठू , सुरेश वैष्णव सांपला, बालमुकुंद वैष्णव सूरजपुरा, गोविन्द वैष्णव केकड़ी का भी माला, साफा व स्मृति चिन्ह से स्वागत किया गया। विवाह सम्मेलन मेंं वैष्णव महासभा अजमेर के अध्यक्ष रामस्वरूप वैष्णव, रामगोपाल गुलगांव, राजेश वैष्णव प्रान्हेड़ा, दिनेश वैष्णव केकड़ी, सर्वेश्वर सांपला, दिनेश रणजीतपुरा, जसराज सूपां, पुरषोत्तम कैरोट, रमेश श्यामपुरा, महेश सिणगारी, महेश सांपला, शिवराज दिवाकर भगवानपुरा सहित समाज के कई जने मौजूद रहे।