केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) पीहर पक्ष की मंगल कामना को लेकर रविवार को महिलाओं ने दशामाता का व्रत किया व पीपल की पूजा अर्चना की। महिलाओं ने अस्थल मोहल्ला स्थित शिव मंदिर, पुरानी केकड़ी में रामद्वारा के पास, नर्बदेश्वर महादेव मंदिर, विद्युत निगम स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर, अजमेर रोड पर पुराने उपजिला परिवहन कार्यालय के पास स्थित शिव मंदिर सहित अन्य स्थानों पर चावल, मूंग, गुड़, मौली, कुमकुम व प्रसाद चढ़ा कर पीपल की पूजा अर्चना की व पीपल के वृक्ष के दस परिक्रमा लगाकर खुशहाली की मन्नत मांगी। पूजन के बाद महिलाओं ने सामूहिक रूप से दशामाता की कथा सुनी। महिलाओं ने अपने घरों में हल्दी एवं कुमकुम के छापे लगाए। इस दौरान पूजा स्थलों पर मेले जैसा माहौल नजर आया।