केकड़ी, 15 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां बीती रात अज्ञात चोरों ने भैरूगेट स्थित परचूनी दुकान का ताला तोड़कर वहां रखे तम्बाकू उत्पाद एवं नकदी चोरी कर ली। पीड़ित की सूचना पर केकड़ी शहर थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया। भैरूगेट निवासी रवि सिंधी ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान के ताले तोड़कर अन्दर प्रवेश किया तथा वहां रखे 10 बीड़ी के पुड़े, 33 गुटखे के पैकेट, 50 सिगरेट के पैकेट एवं गल्ले में रखे 5—7 हजार रुपए चोरी कर लिए। घटना का पता रविवार को सुबह चला। पीड़ित दुकानदार के अनुसार लगभग 35 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
