Thursday, January 16, 2025
Home शिक्षा देश का भविष्य युवाओं के हाथ में, इनके प्रयासों से भारत बनेगा...

देश का भविष्य युवाओं के हाथ में, इनके प्रयासों से भारत बनेगा विश्व गुरु…

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र अजमेर द्वारा केकड़ी में नामदेव छीपा धर्मशाला में जिला स्तरीय पड़ौस युवा संसद का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्र सरकार में शिक्षा मंत्रालय मोनिटरिंग कमेटी के सदस्य डॉ मिथिलेश गौतम ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश आज विकासशील और विकसित देश की दूरी को खत्म करने हेतु अग्रसर है, इस देश का भविष्य युवा ही है, उन्ही के प्रयासों से भारत पुनः विश्व गुरु बनेगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जिला सलाहकार डॉ पुनिता जैफ ने वर्तमान समय मे युवाओं के बढ़ते नशे की लत के खतरों को बताते हुए नशामुक्ति पर जागरूक किया एवं कोटपा अधिनियम के बारे में अवगत कराया। युवा कैसे एक ‘पीयर एडुकेटर’ बन सकते, इसके बारे में भी जानकारी दी।

जिला स्तरीय पडौस युवा संसद में मौजूद प्रतिभागी।

जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाली पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में युवाओं को अवगत करवाया, इसके साथ ही नेहरू युवा केन्द्र अजमेर द्वारा संचालित ‘कैच दा रेन’ कार्यक्रम के संदर्भ में युवाओं को जल शपथ दिलवाई। विशिष्ट अतिथि युवा समाज सेवी महिपाल सिंह देवड़ा ने युवाओं की समाज मे जिम्मेदारी और आजादी के अमृत महोत्सव ‘स्वराज 75’ पर अपने विचार रखे। केकड़ी कॉलेज के मुकेश मीना ने युवाओं को केरियर गाइडेंस देते हुए उज्ज्वल भविष्य निर्माण हेतु प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि ज्ञानेश्वर व्यास ने युवाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए नए नए स्टार्टअप करने के लिए प्रेरित किया। कन्हैयालाल जेतवाल ने वर्तमान में वैज्ञानिक कृषि का महत्व बताते हुए, शिक्षित युवाओं को कृषि करने हेतु प्रेरित किया। पड़ोस युवा संसद के दौरान लेखराज मीणा, अदिति शर्मा, अंजली कानावत, नरेन्द्र चौधरी, अभिषेक सैनी ने अपने गाँव व क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं बताई, जिनको जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने जिला कलेक्टर तक पहुंचाकर समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक गोविन्द शर्मा ने किया। कार्यक्रम में 650 युवाओं ने भाग लिया। जिसमे 400 युवक व 250 युवतियां थी। कार्यक्रम में अन्य युवा स्वयंसेवक सीताराम सैनी, प्रशान्त पारीक, मोहित शर्मा, अभिषेक सैनी, महेंद्र मीणा, अंजली शर्मा, भेरूलाल कुमावत आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES