केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) केकड़ी में दो दिन की खामोशी के बाद एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी दिखाई दे रही है। मंगलवार को राजकीय जिला चिकित्सालय की आरटीपीसीआर लैब द्वारा जारी सूची के अनुसार 24 जनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। इसमे केकड़ी शहर के 6 एवं अन्य गांवों के 18 जने शामिल है। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी ने बताया कि पॉजिटिव रिपोर्ट हुए सभी लोगों को होम आइसोलेट करने के साथ ही इनके सम्पर्क में आए लोगों के सैम्पल लेकर जांच की जा रही है।