केकड़ी। बीस लाख रुपए कीमत के 32 टन उड़द को ट्रेलर में ले जाकर हड़पने की कोशिश करने के मामले में न्यायालय ने दोनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि रिमाण्ड अवधि के दौरान प्रकरण में पुलिस के हत्थे चढ़े चौसला कॉलोनी सावर निवासी नोरतमल जांगिड़ एवं कासीर थाना देवली निवासी बनवारी लाल शर्मा से पूछताछ की जाएगी तथा अन्य मामलों में संलिप्तता के बारे में पता किया जाएगा।
क्या है मामला मंडी व्यापारी भंवरलाल रामेश्वर प्रसाद के साझेदार ओमप्रकाश मून्दड़ा ने 15 दिसम्बर को केकड़ी शहर थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गत 11 दिसम्बर को 20 लाख रुपए कीमत का 32 टन उड़द मैसर्स सोनावत एग्रो फुड्स प्राइवेट लिमिटेड बीकानेर के लिए श्री लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मार्फत लदान करवाया। लेकिन ट्रेलर 15 दिसम्बर की सुबह तक अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचा। जबकि यह माल 13 दिसम्बर को ही बीकानेर पहुंच जाना चाहिए था। उड़द की वास्तविक कीमत 19 लाख 49 हजार 794 रुपए है। चालक के मोबाइल पर कॉल करने पर मोबाइल स्विच ऑफ मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की। अनुसंधान के दौरान मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर ट्रेलर व उसमे भरा माल बरामद कर लिया।
यह भी देखें बीकानेर के लिए रवाना हुआ ट्रक रास्ते में हो गया ओझल https://adityanewsnetwork.com/बीकानेर-के-लिए-रवाना-हुआ-ट/
तेरह दिन बाद मिली ओझल ट्रेलर की झलक, पुलिस ने ली राहत की सांस https://adityanewsnetwork.com/तेरह-दिन-बाद-मिली-ओझल-ट्रे/