केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) श्री जैन श्वेतांबर खरतरगच्छ संघ केकड़ी के तत्वावधान में यहां सब्जी मंडी स्थित चंद्रप्रभु मंदिर में दो दिवसीय ध्वजारोहण महोत्सव 4 व 5 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। साध्वी शुभदर्शना, साध्वी समकित प्रज्ञा एवं साध्वी स्वस्ति प्रज्ञा की पावन प्रेरणा से आयोजित महोत्सव के तहत 4 फरवरी शुक्रवार को सुवासरा (म.प्र.) निवासी विधिकारक प्रवीण भाई चौरड़िया के दिशा-निर्देशन में अट्ठारह अभिषेक पूजन का आयोजन होगा। संघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंघवी ने बताया कि रात्रि में भक्ति संध्या में सुमधुर भजन गायक भजनों की रसगंगा बहाएंगे। 5 फरवरी शनिवार को सुबह सत्तर भेदी पूजा पढ़ाई जाएगी। पूजन के बाद अभिजीत मुहूर्त में मंदिर के शिखर पर ध्वजा के लाभार्थी सुरेन्द्र कुमार, नीरज कुमार, कमल कुमार लोढ़ा परिवार द्ववारा ध्वजा का आरोहण किया जाएगा।