Sunday, February 16, 2025
Home सामाजिक धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा बसंत पंचमी पर्व

धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा बसंत पंचमी पर्व

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) अखिल भारतीय रैगर महासभा ब्लॉक केकड़ी की मीटिंग महासभा संरक्षक दुर्गालाल झारोटिया की अध्यक्षता में सावर रोड स्थित छात्रावास परिसर में आयोजित की गई। मीटिंग में आगामी बसंत पंचमी पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सामाजिक सम्मेलन को स्थगित करने का निर्णय महासभा द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया। महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष पूरणमल झारोटिया ने बताया कि सम्मेलन में समाज बंधुओं की अधिकतम उपस्थिति व कोविड-19 की अनुपालना के मध्यनजर राज्य स्तरीय सामाजिक सम्मेलन को स्थगित किया गया है। महासभा के जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप सलावन्डिया ने बताया कि अब बसंत पंचमी पर्व पर विभिन्न धार्मिक व सामाजिक  आयोजन कर कोविड-19 की पालना करते हुए अखिल भारतीय रेगर महासभा ब्लॉक केकड़ी द्वारा सावर रोड स्थित छात्रावास में परिसर में बसंत पंचमी पर्व सुबह 10:00 बजे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसके बाद समाजबंधुओं द्वारा बढ़ते कदम गौशाला में गायों को हरा चारा व 80 किलो गुड गौमाता को खिलाया जाएगा। इसी के साथ कई धार्मिक, सामाजिक व अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। मीटिंग में महासभा् ब्लॉक अध्यक्ष पूरणमल झारोटियां, महासभा के जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप सलावन्डिया, विकलांग संघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर प्रसाद कांसोटिया, संरक्षक दुर्गालाल झारोटिया, रामेश्वर गढ़वाल, ओमप्रकाश बड़ोला, सुरेश गढ़वाल, संपतलाल सुकरिया, रामनिवास कांसोटिया, मोहनलाल हिनोनिया, प्रेमचंद बड़ौला, छोटूलाल मासलपुरिया, गंगाराम कांसोटिया, उम्मेदमल कांसोटिया व नोरतमल मुंडेतिया आदि मोजूद रहे।

RELATED ARTICLES