Wednesday, January 15, 2025
Home क्राइम न्यूज ध्वनि प्रदूषण फैलाने के आरोप में दो गिरफ्तार

ध्वनि प्रदूषण फैलाने के आरोप में दो गिरफ्तार

केकड़ी, 15 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने अजमेर रोड स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय के सामने तेज आवाज में टेप चलाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने के आरोप में दो ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि रविवार को दोपहर के समय पोकी नाडी जयपुर रोड निवासी छीतर जाट एवं मण्डा निवासी मुकेश मीणा ट्रैक्टर में लगे टेप पर तेज आवाज में गाने बजाते हुए राजकीय जिला चिकित्सालय के सामने से गुजर रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर टेप व मेमोरी कार्ड जब्त कर लिया।

RELATED ARTICLES