केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) छबड़ा क्षेत्र के नटवरलाल ने कोटा में सीमेंट सप्लायर को झांसा देकर 700 कट्टे सीमेंट खुर्द-बुर्द कर 90 हजार रुपए की ठगी कर ली। बंशीवाला सीमेंट फैक्ट्री के एजेन्ट अनुपम अग्रवाल ने धोखाधड़ी करने वाले युवक के खिलाफ केकड़ी शहर थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पारस सीमेंट सप्लायर्स कोटा के संचालक पंकज लोढ़ा ने बताया कि छबड़ा क्षेत्र के एक युवक ने अपना नाम मुकेश जैन बताते हुए 700 कट्टे सीमेंट लेने की बात कही। इसके लिए वह पिछले 15 दिनों से संपर्क कर रहा था। उसने बपावर व कवाई कस्बे में सीमेंट आपूर्ति होने के साथ ही चालक को भुगतान देने का विश्वास दिलाया। इस पर वितरक पंकज ने बंशीवाला सीमेंट फैक्ट्री टिकावड़ा से 700 कट्टे का ट्रेलर बपावर व कवाई के लिए रवाना करवा दिया। पंकज ने तथाकथित मुकेश जैन को 335 रुपए की दर से सीमेंट की सप्लाई दी। इस पर युवक ने 500 कट्टे बपावर एवं 200 कट्टे कवाई में 290 की दर से दुकानदारों को बेचान कर दिया और दोनों दुकानदारों से कुल 89 हजार रुपए ले लिए। यहां ट्रक चालक की सतर्कता के कारण दुकानदारों ने मुकेश को पूरा भुगतान नहीं दिया और सप्लायर को इसकी जानकारी दी। सप्लायर ने मुकेश को फोन कर उससे रुपए मांगे तो उसने बैंक से लाने एवं खाते में डलवाने की बात कही। बाद में वह एक्सीडेंट होने की बात कहते हुए झांसा देता रहा। पिछले दो दिन से उसका फोन भी बंद आ रहा है। केकड़ी शहर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।