Wednesday, March 19, 2025
Homeक्राइम न्यूजनवनियुक्त पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने किया केकड़ी क्षेत्र का दौरा, कानून...

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने किया केकड़ी क्षेत्र का दौरा, कानून व्यवस्था की ली जानकारी

केकड़ी, 2 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट शनिवार को केकड़ी क्षेत्र के दौरे पर रहे। सिटी थाने में पुलिस अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्होंने नियमित गश्त करने एवं मुकदमों का निस्तारण समय पर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द कायम रहे इसके लिए सभी को मिल जुलकर कार्य करने की आवश्यकता है। वर्तमान समय में सतर्कता बेहद जरुरी है। आमजन को भी किसी भी तरह अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

आमजन को सावधान रहने की जरूरत उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। लेकिन ऐसे लोगों से हमें सावधान रहना होगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर आने वाले मैसेज, विडियो व फोटो को लेकर विशेष सावधानी बरतने की अपील की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ एवं थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय से थाना क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति एवं पेंडिंग मुकदमों के बारे में जानकारी ली।

केकड़ी सिटी थाने में पुलिस जवानों से चर्चा करते पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट।

सिटी थाने का लिया जायजा उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण किया तथा पुलिस जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कार्ययोजना बना कर कार्य करने, बीट प्रणाली को सुदृढ़ बनाने, चोरी—नकबजनी जैसी वारदातों को रोकने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत बनाने व बड़े अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सख्ती करने की बात कही। निरीक्षण के बाद वे अजमेर के लिए रवाना हो गए।

RELATED ARTICLES