केकड़ी। शिक्षा विभाग के तत्वावधान में पिछले 6 दिन से चल रहा आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर शनिवार को सम्पन्न हो गया। समारोह में पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद मोची ने की। भामाशाह पवन जैन, कादेड़ा उपसरपंच मुकेश सोनी, कादेड़ा वार्ड पंच कमलेश रेगर व बलवीर पंचोली, सेवानिवृत्त अतिरिक्त ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी व लायंस क्लब के अध्यक्ष एस.एन. न्याति, थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत, मोलकिया प्रधानाचार्या गायत्री शर्मा, शिक्षक संघ प्रगतिशील के जिलाध्यक्ष रामधन जाट, प्रदेश प्रवक्ता विक्रांत वैष्णव, प्रदेश महामंत्री विष्णु कुमार तेली व राउप्रावि कृष्णानगर की प्रधानाध्यापिका शीतल मीणा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
शुरुआत में सरस्वती वंदना व दीप प्रज्वलन किया गया। विद्यालय स्टॉफ ने अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बंधन कर अभिनंदन किया। शिविर प्रभारी रंजना पाठक ने बताया कि 6 दिन तक चले प्रशिक्षण में 109 संभागियों ने भाग लिया। इन्हें जिले के दक्ष प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया। दक्ष प्रशिक्षक अरुणा शाक्य, शीला वर्मा, दीपमाला दाधीच, रोशन आरा व सुलोचना चौधरी को अतिथियों ने ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया। भामाशाह पवन जैन ने 10 ट्रैक सूट उपलब्ध कराए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि खींवसिंह राठौड़ ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर आयोजित होते रहने चाहिए। उन्होंने आवाज दो अभियान के तहत स्पीक अप ऐप डाउनलोड करने और आपात स्थिति में इनका प्रयोग करने की बात कही।
सेवानिवृत्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एस.एन. न्याति ने कहा कि आज के इस युग में नारी अबला नहीं सबला है। समारोह के दौरान भंवर सिंह राठौड़ व सलीम मोहम्मद को सर्वश्रेष्ठ कार्य सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में विशेष सहयोग के लिए कोर ग्रुप की सदस्य विमला नागला, शीलू राजावत, विजयलक्ष्मी गुप्ता, सौभाग्य नंदिनी राठौड़, सोनू कुमावत का भी सम्मान किया गया। आभार मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द मोची ने जताया। संचालन शीलू राजावत व विजय लक्ष्मी गुप्ता ने किया।