केकड़ी, 12 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): निरंकारी मिशन के तत्वावधान में आयोजित कल्याण यात्रा के तहत 15 दिसम्बर को अजमेर में विशाल निरंकारी संत समागम का आयोजन किया जाएगा। केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक रंगवानी ने बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा के सानिध्य में आयोजित यात्रा 12 दिसम्बर को पावटा, 13 दिसम्बर को बूंदी, 14 दिसम्बर को टोंक, 15 दिसम्बर को अजमेर एवं 16 दिसम्बर को झुन्झुनूं पहुंचेगी। अजमेर में आयोजित समागम में केकड़ी एवं आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालु भाग लेंगे।
शुरु हुई तैयारियां अजमेर जोनल इंचार्ज धम्मनदास निरंकारी ने बताया कि समागम के लिए ब्यावर रोड पर दयानन्द कॉलेज के सामने स्थित खेल मैदान में तैयारियां शुरु कर दी गई है। केकड़ी ब्रांच के मीडिया सहायक रामचन्द टहलानी के अनुसार संगम का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा गया है। इस दौरान आध्यात्मिक गीत, विचार, कविता, भजन आदि प्रस्तुत किए जाएंगे।
