Monday, February 10, 2025
Home शिक्षा निर्मला कोठारी कॉलेज सावर में मनाया मानवाधिकार दिवस

निर्मला कोठारी कॉलेज सावर में मनाया मानवाधिकार दिवस

केकड़ी। सावर स्थित निर्मला कोठारी महाविद्यालय एवं निर्मला कोठारी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शुक्रवार को मानवाधिकार दिवस मनाया गया। अध्यक्षता करते हुए निदेशक एस.एन. न्याती ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए मतदाता सूची में नाम जुड़वाना चाहिए तथा चुनाव के समय मताधिकार का प्रयोग कर बेहतर सरकार चुनने में सहयोग करना चाहिए। तभी लोकतंत्र की गरिमा बरकरार रह सकती है।

इस दौरान छात्र राज मीणा, दशरण कुमार खटीक, रामपाल लेखा, पूजा मीणा प्रिया धोबी, छात्राध्यापक अनुकूल शर्मा, विजय बारेठ, स्वाति जैन कृतिका दुबे एवं प्राध्यापक नन्दकिशोर बलाई, मुकेश कुमार माली छीतरलाल ने मानवाधिकार दिवस पर विचार व्यक्त किए। इस मौके पर गरिमा अग्रवाल, सलमा गौरी, महेन्द्र कुमार मीणा, कार्यालय सहायक श्यामलाल नवाल, देवराज गुर्जर, शंकरलाल वैष्णव समेत अन्य उपस्थित रहे। संचालन छात्राध्यापक राजेश कुमावत ने किया।

RELATED ARTICLES