Wednesday, January 22, 2025
Home सामाजिक नेत्र चिकित्सा शिविर का फोलोअप कैंप आयोजित, 71 मरीजों की हुई जांच

नेत्र चिकित्सा शिविर का फोलोअप कैंप आयोजित, 71 मरीजों की हुई जांच

केकड़ी। लायंस क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के तत्वावधान में गत दिनों आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर का फोलोअप कैम्प रविवार को जयपुर रोड पर पोकी नाडी स्थित लॉयन्स भवन में आयोजित किया गया। शिविर में डीडी नेत्र फाउंडेशन के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. विदुला ने 71 मरीजों की जांच की एवं आवश्यक परामर्श दिया।

केकड़ी में लॉयन्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित शिविर में रोगियों की जांच करते चिकित्सक।

क्लब प्रशासक लायन दिनेश गर्ग ने बताया कि शिविर का शुभारंभ निवर्तमान अध्यक्ष लायन डॉक्टर बृजेश गुप्ता, लायंस क्लब केकडी के अध्यक्ष लायन एस एन न्याती, सचिव लायन निरंजन चौधरी, कोषाध्यक्ष लायन जगदीश फतेहपुरिया व प्रोजेक्ट चेयरपर्सन लायन मुरारी गर्ग ने गणेश जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में राजेश, प्रवीण कुमार, महावीर, भूपेंद्र सिंह, भगवान शर्मा, शंकर लाल सैनी, रामप्रसाद वैष्णव, देवा गुर्जर आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES