Wednesday, March 19, 2025
Homeसामाजिकनेत्र रोगियों की जांच कर दी दवाई

नेत्र रोगियों की जांच कर दी दवाई

केकड़ी। लायंस क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को चिकित्सा शिविर का फोलोअप कैंप आयोजित हुआ। क्लब प्रशासक दिनेश गर्ग ने बताया कि शुरुआत में प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉक्टर बृजेश गुप्ता, अध्यक्ष लायन एस एन न्याति, नेत्र विशेषज्ञ डॉ अपूर्वा ने गणेश जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। सचिव निरंजन चौधरी ने बताया कि शिविर के दौरान गत 19 दिसम्बर को आयोजित शिविर में जिन 160 रोगियों के ऑपरेशन किए गए, उन सभी रोगियों की जांच की गई व दवा व परामर्श दिया गया। चश्मे के नम्बर लेने के लिए 16 जनवरी को शिविर लगाया जाएगा। इस मौके पर गिरिराज, लोकेश, रोहित एवं आकाश वैष्णव आदि ने सहयोग दिया।

RELATED ARTICLES