केकड़ी। लायंस क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वावधान में 9 जनवरी रविवार को नि:शुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। लायंस क्लब केकडी के अध्यक्ष लायन एस. एन. न्याती ने बताया कि शिविर में डीडी नेत्र चिकित्सालय कोटा के विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे। सुबह 10 बजे से जांच व भर्ती होगी। शिविर में भर्ती रोगियों को उसी दिन कोटा ले जाया जाएगा। जहां डीडी नेत्र चिकित्सालय में ऑपरेशन कर लैंस प्रत्यारोपित किए जाएंगे। रोगियों को लैंस, आवास, फल, दवा, भोजन, हरी पट्टी, चश्मे आदि क्लब की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। शिविर की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। इसमें निवर्तमान अध्यक्ष व प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ. बृजेश गुप्ता, अध्यक्ष एस. एन. न्याती, सचिव निरंजन चौधरी, कोषाध्यक्ष जगदीश फतहपुरिया सहित अन्य ने सुझाव दिए। शिविर का आयोजन ओएनजीसी के रिटायर्ड ईडी एस. के. गुप्ता के सौजन्य से किया जा रहा है।